Ayushman Card Kaise Banta Hai – घर बैठे मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए 2023 मैं

Ayushman Card Kaise Banta Hai : भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा PMJAYप्रधानमत्री जन आरोग्य योजना चलाई गयी है, जो भारत के सभी नागरिकों की हेल्थ को ध्यान में रख कर चलाई गयी है | यह एक Health Insurance की तरह है इस PMJAY योजना के तहत सभी नागरिको के लिए एक Ayushman Card बनाया जायेगा जिससे वो आयुष्मान भारत के तहत रजिस्टर प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में 5 लाख तक का फ्री में इलाज़ करवा सकते हैं |

तो चलो दोस्तों जानते है कि आप Ayushman card Kaise Banta Hai और आयुष्मान कार्ड के लाभ क्या क्या हैं, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपके पास क्या क्या डाक्यूमेंट्स और योग्यता होनी चाहिए |

Ayushman card Kaise Banta Hai – Ayushman Card क्या है

AB – PMJAY का मतलब है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यह हेल्थ योजना केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी मध्यम वर्ग के नागरिकों के की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए चलायी जा रही है | इस योजना में नागरिकों को एक कार्ड बनबाना होता है जिसे Ayushman Card कहते हैं | और इस आयुष्मान कार्ड के लिए अलग अलग योग्यता होती है और जब आपका यह कार्ड बन जाता है तो फायदा यह होता है कि आप इस आयुष्मान कार्ड से आपका फ्री में इलाज़ करवा सकते हो |

किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल जो आयुष्मान भारत के लिस्ट में हो आप उन सभी अस्पतालों में आपका 5 लाख रूपए तक का फ्री में इलाज़ करवा सकते हो और आपको एक भी रूपए देने की जरूरत नहीं होगी बस आपके पास आयुष्मान कार्ड का होना जरूरी है |

तो चलिए दोस्तों जानते हैं  Online Ayushman card Kaise Banaye Mobile se और आयुष्मान कार्ड के फायदे और लाभ क्या क्या होते हैं |

 

घर बैठे आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं 

आयुष्मान कार्ड आप घर बैठे भी बना सकते हो और आप इसे किसी भी CSC से Offline बनबा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि Ayushman Card Kaise Banta Hai इसकी सारी प्रोसेस आपको निचे दी हुई है –

  • आपको आयुष्मान भारत की ऑफिसियल साईट पर जाना है Click Here

  • इसके बाद आपको Register Yourself & Search Beneficiary के आप्शन पर क्लिक करके रजिस्टर करना है |
  • अब आपको वो सभी डिटेल को वह फिल करना है जो आप से पूछा जायेगा |
  • और आपके मोबाइल नंबर को भी वेरीफाई करना होगा |
  • अब आयुष्मान कार्ड का रजिस्टर करने के बाद आपको E-KYC करना होगा इसमें आपको काफी समस्या आ सकती है इसके लिए आप किसी नजदीकी CSC की मदद ले सकते हैं |
  • E-Kyc के लिए आपको इसी साईट पर E-KYC के आप्शन पर जाना है |
  • Login करना है इसके बाद Biometric Or Aadhar Seed के आप्शन को चूस करना है |
  • इसके बाद आपको Ayushman Card बनाने के लिए पूछी गयी सभी इनफार्मेशन को इंटर करना है |
  • इसके बाद आपको एक Application Number मिल जायेगा जिससे आप आपके Ayushman Card को इसी पोर्टल से डाउनलोड भी कर सकते हो |

 

आयुष्मान कार्ड के लाभ क्या हैं 

Ayushman Card Kaise Banta Hai यह जानने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आयुष्मान कार्ड के लाभ क्या होते हैं | आयुष्मान भारत योजना एक ऐसी हेल्थ योजना है जिससे बहुत सारे माध्यम और कमजोर वर्ग के लोगो को मदद मिलेगी, तो चलिए जानते हैं की आयुष्मान भारत योजना और आयुष्मान कार्ड के क्या क्या लाभ हैं जो एक आम आदमी ले सकता है |

  • इस योजना से माध्यम और कमजोर वर्ग के लोगो को हेल्थ के क्षेत्र में व्यापक मदद मिलेगी |
  • इसमें आपको एक आयुष्मान कार्ड बनबाना होगा |
  • आप किसी भी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज़ फ्री में करवा सकते हो |
  • आपको किसी भी इलाज़ में 5 लाख तक का फ्री इलाज़ मिलेगा |
  • यह एक तरह के हेल्थ insurance के तरह है |
  • देश में लगभग 50 करोड़ के ज्यादा लोगो इस योजना के लिए योग्य हैं |
  • कैशलेस हॉस्पिटेलाइजेशन की सुविधा।
  • इस योजना में 1,393 medical procedures शामिल हैं।
  • देश में जितने भी हॉस्पिटल इस योजना के अंतर्गत लिस्टेड हैं उनमे आप फ्री में इलाज़ करवा सकते हो |
  • इसमें डाइग्नोस्टिक सर्विसेज, मेडिसिन, कमरे के शुल्क, चिकित्सक की फीस, सर्जन शुल्क, आपूर्ति, आईसीयू और ओटी शुल्क की लागत शामिल है।

आयुष्मान कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज क्या क्या हैं 

अगर आपको आयुष्मान कार्ड बनाना है तो आपके पास यह जरूरी डाक्यूमेंट्स होने ही चाहिए तभी आप आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड बना सकते हो |

Ayushman Card Document List 2023 

  • आपके पास आपका मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस होना चाहिए
  • आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर नंबर रजिस्टर होना चाहिए
  • राशन कार्ड, वोटर कार्, ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पहचान पत्र ( वोटर कार्ड, पैन कार्ड )
  • परिवार के सभी नागरिकों की आधार कार्ड

 

आयुष्मान कार्ड के लिए क्या पात्रता है 

PMJAY आयुष्मान भारत योजना को माध्यम व् कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए शुरू किया गया है जिसमे गाँव व शहर दोनों के लोग आ जाते हैं, दोनों के लिए पात्रता अलग्ग अलग निर्धारित की गयी है | जो भी लोग इन मापदंडो के अंतर्गत आते हैं वो आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं |

Ayushman Card For Rural – ग्रामीणों के लिए आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता 

  • जो लोग ग्राम में रहते हो |
  • जिन लोगो के घर कच्चे हो या फिर छत वाला घर हो तो उसका एक ही कमरा हो |
  • घर में विकलांग सदस्य और शारीरिक रूप से अक्षम सदस्य।
  • जो भी लोग SC और ST के अंतर्गत आते हैं वो |
  • जिन लोगो के पास कोई भी जमीन नहीं है |
  • जो लोग श्रम करते हैं वो |
  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वैसे व्यक्ति जिनका 2011 के जनगणना के अनुसार सूची में नाम है वैसे व्यक्ति इस कार्ड को बनवा सकते हैं

 

Ayushman Card For Urban- शहरी के लिए आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता 

  • SC और ST में आने वाले
  • भीक मांगने वाले लोग |
  • दुसरो के घरेलु कार्य करने वाले लोग
  • मोची/स्ट्रीट विक्रेता/रेहड़ी-ठेला लगाने वाला आदि।
  • प्लंबर/निर्माण श्रमिक/राजमिस्त्री/पेंटर/श्रमिक/वेल्डर/सुरक्षा गार्ड/कुली
  • स्वीपर/माली/स्वच्छता कार्यकर्ता
  • कारीगर/हस्तशिल्प श्रमिक/दर्जी/घर-आधारित श्रमिक
  • ड्राइवर/परिवहन कर्मी/कंडक्टर/गाड़ी या रिक्शा चालक/ड्राइवर या कंडक्टर का सहायक
  • दुकान कर्मचारी/छोटे प्रतिष्ठान में चपरासी/सहायक/परिचारक/डिलीवरी सहायक/वेटर
  • मैकेनिक/इलेक्ट्रीशियन/मरम्मत कर्मी/असेंबलर
  • चौकीदार/धोबी

 

Ayushman Card List में अपना नाम चेक कैसे करें

अगर आपको आयुष्मान कार्ड बनाना है तो आपको आयुष्मान कार्ड बनाने से पहले जानना होगा की आप इसके लिए योग्य है या नहीं आयुष्मान में आपका नाम है या नहीं, तो इसके लिए 3 प्रोसेस हैं जो आपके हम बताएँगे |

Method #1 – Ayushman card Kaise Banta Hai

#1 आपको इस ऑफिसियल साईट पर जाना है Click Here 

#2 यहाँ पर आपको ऊपर Am i Elegible का आप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करना है

#3 फिर आपको आपका मोबाइल नंबर और आएगा वो OTP इंटर करना है |

#4 इसके बाद Search by Name, Search by HHD number, Search by Ration card number, Search by Mobile number यह सब आप्शन में से जो आपको सेलेक्ट करना है वो सेलेक्ट करना है |

#5 इसके बाद आपको पता चल जायेगा की आप पत्र हैं या नहीं |

Method #2 

आप किसी भी CSC कॉमन सर्विस सेण्टर में जाकर आपकी पात्रता के बारे में पता कर सकते हैं |

Method #3

Ab-PMJAY आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता जानने के लिए आप PMJAY के ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जान सकते हो कि आप आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हो या नहीं |

PMJAY हेल्पलाइन नंबर -14555 या 1800-111-565 

मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए

Leave a comment