Free Me Instagram Par Likes Kaise Badhaye : दोस्तों अभी के इस टेक्नोलॉजी के युग में सोशल मीडिया बहुत ही बड़ी शक्ति बन गयी है, हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है अपने फोटो वीडियोस को लोगो के साथ साझा कर रहा है और जिन भी लोगो को पसंद आता है वो लाइक, शेयर और कमेंट करते हैं |
आज का युवा इसी में उलझ गया है बस सबको ज्यादा से ज्यादा लाइक्स उनकी फोटो और वीडियोस पर चाहिए | जब कोई फोटोज या वीडियोस को पोस्ट करता है और उनके लाइक्स नहीं आते या कम आते हैं तो वो कुछ भी सोचना शुरू कर देता है |
क्या आपको भी Free में Instgram Par Likes बढ़ाना है अगर हां तो आज का यह स्पेशल आर्टिकल आपके लिए ही है | आज आपको 08 सबसे आसान और फ्री तरीके बताने वाले हैं जिनसे आप आपके Instgram पर फोटो और वीडियोस के लाइक्स को बढ़ा सकते हो वो भी एकदम फ्री में तो चलो जानते हैं Free Me Instagram Par Likes Kaise Badhaye
Free Me Instagram Par Likes Kaise Badhaye
Instagram, Facebook और बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म अभी के समय मौजूद है और सभी लोगो को इनकी एक तरह से लत लग चुकी है कोई भी सोशल मीडिया के आलावा रह ही नहीं सकता है | सबको अपने फोटो और वीडियोस पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज, लाइक्स, कमेंट्स और चाहिए की लोग उनकी फोटोज और वीडियोस को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ साँझा करें |
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Instagram Par Free Me Likes Badhana ही बताने वाले हैं कि वो कौन से सही और फ्री तरीके हैं जिनसे आप आपके Instagram Post Par Free Me Likes बढ़ा सकते हो, तो चलो जानते हैं |
#1 सही टाइम पर कंटेंट को पोस्ट करें
दोस्तों अगर आप Instagram पर किसी भी टाइप का कंटेंट बनाते हो चाहे आप Instagram पर आपकी Photos And Videos को पब्लिश करते हो या चाहे आप Instagram पर Reels को पब्लिश करते हो | आपको इस बात बो बड़ा ही ध्यान में रखना है कि आप जब भी Instagram पर कंटेंट को पब्लिश करें तो उसे एक सही टाइम पर पब्लिश करें, क्योंकि अगर आप सही टाइम पर पब्लिश नहीं करेंगे तो लोग आपके कंटेंट को कैसे देखेंगे |
जैसे जब लोग सबसे ज्यादा Instagram पर एक्टिव होते हैं उस टाइम पर आप कंटेंट को पोस्ट कर सकते हो, आपको हर कभी कंटेंट को पोस्ट नहीं करना है, अगर आप ऐसे टाइम पर कंटेंट को पोस्ट करोगे जब लोग या फिर आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव होती है तो आपको Reels Or Post उनके होम स्क्रीन पर आएगी और वो लाइक करेंगे |
आप नीचे दिए हुए समय पर आपके कंटेंट को Instagram पर पब्लिश कर सकते हो |
- सुबह 6 बजे से 3 बजे तक कभी भी कर सकते हो |
- शाम को 6 बजे
- रात को 9-10 के बीच में |
- और वीकेंड पर आप कभी भी कंटेंट पोस्ट कर सकते हो |
#2 दुसरो के साथ Collab करें
दोस्तों सोशल मीडिया प्या इन्टरनेट पर पहचान बनाने या लोगो की नज़र में आने का सबसे सिंपल और फ्री तरीका Collaboration ही है | आप आपके केटेगरी के किसी भी Instagram Creator के साथ Collab कर सकते हो मतलब आप उनके साथ वीडियोस बना सकते हो, पॉडकास्ट कर सकते हो, स्टोरी मेंशन कर सकते हो |
Collab करने से दुसरे Creator की ऑडियंस आपको जानने लगेगी और आपका कंटेंट उनको अगर थोडा कम भी पसंद आता है तब भी वो आपकी फोटो, वीडियोस और Reels को लाइक करेंगे | इसीलिए आप किसी Fellow Creator के साथ Collaboration जरूर करें |
#3 Instagram Story का इस्तेमाल करें
आप कंटेंट को Instagram पर पोस्ट तो करते हो और आपके Followers भी काफी अच्छे होंगे तब भी आपके लाइक्स नहीं आ रहे क्यों, तो चलिए इसका रीज़न जानते हैं | कई बार क्या होता है आप फोटो, वीडियोस और Reels को पब्लिश कर तो देते हैं लेकिन वो आपके Followers के HomePage पर नहीं आती आपके Followers को नहीं दिखती क्योंकि उसने और भी लोगो को फॉलो करके रखा होगा तो उनकी पोस्ट एंड वीडियोस उसको दिखती होंगी |
तो सबसे सिंपल तरीके होता है Instagram Story पर आपकी Reel या Post को शेयर करें इससे जब भी आपका Followers या कोई भी आपकी स्टोरी देखेगा तो वो आपकी Post या Reel पर redirect होगा और आपको पोस्ट को लाइक करेगा |
क्योंकि Instagram Story का उसे अधिकतर लोग करते हैं और बहुत कम ऐसे लोग हैं जो Instagram Feed को Scroll करते हैं, बहुत से लोग सिर्फ Reel को ही स्क्रॉल करते हैं |
#4 Instagram Insights का इस्तेमाल करें
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो कि Instagram Par Like Kaise Badhaye Free तो सबसे सिंपल और Effective तरीके आपके लिए Instagram का Insights का फीचर हो सकता है इसके लिए आपका Instagram अकाउंट Professional Account होना चाहिए तभी आप Insights का इस्तेमाल कर सकते हैं |
Professional Account में कन्वर्ट करने के बाद आपको Profesional Dashboard में Insights का आप्शन मिल जायेगा उसमे आप देख सकते हो कि किस टाइप की ऑडियंस आपके कंटेंट को देख रही है, कितने लोग लाइक कर रहे हैं और सबसे ज्यादा आपके Followers किस टाइम पर एक्टिव होते हैं |
अगर आप Insights का अच्छे से इस्तेमाल करके Insights को Analyze करके आपके Instagram पर Post करते हो तो 100% आपके लाइक्स आयेंगे और व्यूज और Followers भी बढ़ेंगे
👉👉Instagram पर Followers Kaise Badhaye – 7 नए और आसान तरीके👈👈
#5 Corousel Post और Reels का इस्तेमाल करें
दोस्तों अगर आप Instagram पर एक सिंपल फोटो को पोस्ट करते हो तो अब मत करना क्योंकि ऐसे Likes कभी भी नहीं बढ़ने वाले क्योंकि सिंपल फोटो को बहुत कम लोग लाइक करते हैं, क्योंकि एक फोटो में बहुत कम जानकारी मौजूद होती है |
आपको सिंपल पोस्ट की जगह Corousel Post या Phir Reels को पोस्ट करना है क्योंकि Carousel Post में बहुत सी स्लाइड्स होती है तो उसमे आप बहुत सी इन्फॉर्मेशन दे सकते हो और अगर यूजर को वैल्यू मिलेगी तो वो आपकी पोस्ट को जरूर लाइक करेगा |
और अगर आप रील पब्लिश करोगे तो रील में भी आप बहुत सी जानकारी दे सकते हो, और अगर किसी को रील अच्छी लगती है तो वो आपकी रील को जरूर लाइक करेगा और आपकी Reels और Post पर लाइक बढ़ जायेंगे |
#6 सही Hashtags को Post में इस्तेमाल करें
Instagram पर Photos Post करते हो और पोस्ट पर लाइक्स बढ़ाना चाहते हो तो Hashtags बहुत ही जरूरी चीज़ है अगर आप आपकी पोस्ट में रिलेटेड Hashtags लगते हो तो आपकी पोस्ट पर Hashtags से काफी ज्यादा रीच आएगी और अगर आप अच्छी पोस्ट करते हैं तो आपकी पोस्ट पर लाइक्स भी बढ़ेंगे | बस आपको पोस्ट करते समय पोस्ट में कम से कम 10-15 Related Hashtags का इस्तेमाल करना है ” और आप आराम से आपकी Instagram Post पर लाइक्स बढ़ा सकते हो |
#7 Trending Topic पर कंटेंट बनायें
अगर आपको आपकी Instagram पोस्ट या फिर Instagram Reels पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स बढ़ाना है तो सबसे सिंपल तरीका है कि आप किसी भी Trending Topic पर Post करो या फिर किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर Reels बनाओ, क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में हर कोई जानना चाहता है तो अगर आपकी पोस्ट किसी तक भी पहुचती है तो वो आपकी पोस्ट को जरूर लाइक करेगा ही सही, क्योंकि ट्रेंडिंग टॉपिक पर बहुत से लोग Post करते हैं तो आपकी पोस्ट या फिर Reel के वायरल होने के चांसेस भी होते हैं अगर आपकी रील या फिर पोस्ट वायरल हो जाती है तो आपके Instagram Post और Reels पर Likes की बाढ़ सा जाएगी |
#8 Quality & Sharable Content बनाये
दोस्तों चाहे आप सोशल मीडिया पर किसी भी प्लेटफार्म को इस्तेमाल करते हो उस पर कंटेंट बनाते हो तो सबसे जरूरी चीज़ होती है Quality Content अगर आप Quality Content बनाते हो तो आपको लोग बहुत ज्यादा पसंद करेंगे, क्योंकि लोगो को भी चाहिए कि उनको आपकी वीडियोस या फिर पोस्ट से कुछ नया जानने या सीखने को मिले |
अगर आपकी पोस्ट और वीडियोस से लोगो को कुछ अच्छा जानने को नहीं मिलेगा तो वो आपकी पोस्ट और वीडियोस को कभी लाइक करेंगे ही नहीं चाहे आप कोई सा भी तरीका अपना लो | इसीलिए क्वालिटी कंटेंट पर फोकस करो कंटेंट अच्छा And Engaging बनाओ | आपके Instagram Post और Reels पर Automatically Likes की बाढ़ आ जाएगी |
निष्कर्ष – Free Me Instagram Par Like Kaise Badhaye
तो दोस्तों आज के इस स्पेशल आर्टिकल में हमने आपको सब कुछ क्लियर कर दिया है आपका प्रश्न Free Me Instagarm Par Like Kaise Badhaye, Instagram Par Like Kaise Badhaye इन सभी पर्श्नो का जवाब आज के इस आर्टिकल में हमने आपको देने की पूरी कोशिश की है और आपको ऐसे सबसे आसान और प्रभावशाली 8 तरीको के बारे में बताया है जिनसे आप आपके Instagram पर फ्री में Like बढ़ा सकते हो |
बस आपको इन सभी तरीको को फॉलो करना है और Quality Content पर फोकस करना है आप अपने Instagram पर आसानी से लाइक्स बढ़ा पाओगे |
तो दोस्तों अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो सभी दोस्तों के साथ शेयर कर दें और अगर कोई भी प्रॉब्लम या सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपको सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे |