घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करें | Ghar Baithe Online Job Apply Kaise Kare 2023

 लॉक डाउन के बाद भारत में वर्क फ़्रम होम का  प्रचलन काफ़ी ज्यादा हो गया है। अब ज़्यादातर लोग अपने घरों से ही ऑनलाइन काम करना पसंद करते हैं। घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करने के लिए दूसरे उपकरणों जैसे कि लैपटॉप, कंप्यूटर आदि का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है।

मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे ये सवाल सबसे ज़्यादा लोग गूगल मे सर्च करते है,एक समय ऐसा भी था जब लोग घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करने पर बिल्कुल भरोसा नहीं करते थे,उन्हें मज़ाक़ की बाते लगती थी।

लेकिन धीरे -धीरे ज़ब लोगो ने गूगल पर सर्च किया कि मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे, तब लोगो को घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करने का तरीका समझ आया और आज कई लोग घर बैठे मोबाइल फोन की मदद ऑनलाइन जॉब करके लाखो रूपये कमा रहे है।

आज के समय ज्यादातर लोग ऑनलाइन जॉब मे ज्यादा रूचि रखते हैं। लोगो का ऑनलाइन जॉब मे रूचि रखने का कदम सही है, क्योंकि ऑनलाइन की दुनिया बहुत ही बड़ी है।ऑनलाइन जॉब्स लाखो लोगो को आसानी से मिल जाती है,सबसे अच्छी बात यह है कि लोग आपने घर से मोबाइल फोन, कम्प्यूटर इस्तेमाल करके ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमा सकते हैं। 

चलिए हम आपको उन तरीक़ों के बारे में बताते है,जिससे आप घर बैठे मोबाइल का इस्तेमाल करके ऑनलाइन जॉब कर सकते हैं –

 मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करने के लिए क्या होना चाहिए 

यदि आप सच मे घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करना चाहते है, तो आपके पास कुछ चीजों का होना जरुरी होता है। चलिए हम आपको बताते है मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करने के लिए किन चीजों का होना जरुरी होता है –

1. एक अच्छा मोबाइल होना चाहिए -यदि आपके घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जॉब करना चाहते है, तो आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन होना चाहिए जिसकी रैम 4GB और बैटेरी 5000MAh होनी चाहिए। ताकि ज़ब आप मोबाइल से ऑनलाइन वर्क करे तो बीच मे मोबाइल हैंग न हो और बैटरी भी 7-8घंटे आराम से चले।

2. इंटरनेट कनेक्शन -आप मोबाइल फोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन वर्क कर रहे है,तो इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए। तभी आप अच्छे से वर्क कर पाएंगे, क्योंकि कई बार इंटरनेट कनेक्शन अच्छा न होने के वजह से ऑनलाइन वर्क करने मे प्रॉब्लम होती है।

3.phonepe, google pay, paypal या बैंक अकाउंट होना चाहिए -आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब करते है, तो आपको आपने मोबाइल मे phonepe, google pay, paypal मे अकाउंट बनाना पड़ता है। क्योकि आपके क्लाइंट ज़ब आपको पैसा ट्रांसफर करेंगे तो phonpay, google pay पर ही करते है, इसके अलावा कुछ क्लाइंट इंटरनेशनल होते है इंटरनेशनल पैमेंट के लिए आपको paypal मे अपना अकाउंट बनाना होता है।

Online jobs सर्च करने की फेमस वेबसाइट

आप घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन जॉब करना चाहते है, तो आपको जॉब ढूढ़ना पड़ेगा। आप सोच रहे होंगे ऑनलाइन वर्क कहा से कैसे मिलेगी ,तो चलिए हम आपको बताते है तो सबसे पहले आपको fiverr.com पर अपना अकाउंट बनाये। आपको कैसी जॉब चाहिए, उसके बारे मे पूरी जानकारी डालें और प्रोफाइल कम्पलीट करे, जैसे ही क्लाइंट FiVerr. com मे आपकी प्रोफाइल देखेंगे तो वहां से वर्क के लिए आपसे सम्पर्क जरूर करेंगे।

इसके अलावा आप इन वेबसाइट Linkedin.com, Shine.com, Workindia.com,  Indeed.com, Monster.com पर ऑनलाइन जॉब के लिए सर्च कर सकते है।

मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करे 

यदि आप भी घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन जॉब करना चाहते है, तो हम आपको यहाँ पर कुछ जॉब से जुडी जानकारी देंगे। आप इन जॉब को घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन करके महीने के लाखो रूपये कमा सकते है –

1. Data Entry Job

ऑनलाइन जॉब में सबसे ज्यादा लोकप्रिय जॉब  डाटा एंट्री की होती है एंट्री जॉब करने के लिए  कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना जरुरी है। इसके साथ ही आपकी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

डेटा एंट्री जॉब मे आपको फॉर्म को फील करने काम मिल सकता है या फिर हैंड राइटिंग वर्क मिलता है जिसमे आपको पेपर मे लिखकर फोटो सेंट करना रहता है। इसके अलावा टाइपिंग का भी वर्क मिल जाता है।

डेटा एंट्री वर्क शुरू करते है, तो आपको इन्वेस्टमेंट करने जरूरत नहीं पड़ती है। आप मोबाइल फोन से ऑनलाइन घर बैठे डेटा एंट्री का वर्क करके महीने के 10से 25हज़ार रूपये तक आसानी से कमा सकते है।

2. Website Designing Job

यदि आपको WordPress, CMS की अच्छी जानकारी है तो आप ऑनलाइन वेब डिजाइनिंग की जॉब करके पैसा कमा सकते है। ऑनलाइन वेब डिजाइनिंग की जॉब पाने लिए आप Fiverr, Freelancer, Upwork जैसी कई वेबसाइट मे As A Seller पर अपना अकाउंट बनाये और उसके बाद वेब डिजाइनिंग से रिलेटेड एक गिग क्रिएट करे और आपको आसानी से ऑनलाइन वेब डिजाइनिंग का वर्क मिल जाएगा।

3. Content Writing Work

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप घर बैठकर मोबाइल फोन से आप ऑनलाइन कांटेक्ट राइटिंग जॉब कर सकते है। आप फेसबुक से कंटेंट राइटिंग ग्रुप ज्वाइन करके क्लाइंट से कांटेक्ट करके ऑनलाइन ब्लॉग, वेबसाइट, न्यूज़ चैनल पर वर्क करके क्लाइंट को समय से वर्क डिलीवर करके पैसा कमा सकते है।

राइटिंग वर्क मे स्टार्टिंग मे आपको 10 पैसे प्रति वर्ड के हिसाब से मिलता है और जब आपको कंटेंट राइटिंग का अच्छा अनुभव हो जाता है। तब आप प्रोफेशनल कंटेंट राइटर बन जाते है , तो आप 20-30प्रति वर्ड के हिसाब से चार्जेस बढ़ाकर महीने के 20-25हज़ार तक कमा सकते है।

4. Youtube Channel 

यदि आपको हेल्थ, मोटिवेशन, किड्स स्टोरी, लव स्टोरी,न्यूज, फैक्ट्स आदि मे से किसी भी टॉपिक मे इंट्रेस्टेड है, उस टॉपिक सेलेक्ट करे,अपना एक YouTube चैनल बनाये। आप आपने You Tube चैनल पर विडियो अपलोड करते रहे| जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 watch hourपुरे हो जाएंगे तो आप अपने YouTube चैनल को मोनेटाइज करके लाखो रूपये कमा सकते है।

5. Online Surveys

आप घर बैठे मोबाइल फोन से Online survey जॉब कर सकते है| कुछ वेबसाइट्स ऐसी होती है, जो आप online surveys कम्पलीट करने को देती है। आपको सिर्फ उनके surveys को पूरा करना होता है और आप उनके online surveys पुरे करते हो तो आपको वह रिवार्ड्स या डायरेक्ट बैंक अकाउंट मे  पेमेंट करते है। आपको online Surveys जॉब इन वेबसाइटSurvey Junkie, Swagbucks, और Toluna पर आसानी से मिल जाती है।

6. Affiliate Marketing Job 

घर बैठे ऑनलाइन जॉब करना चाहते है तो एफिलिएट मार्केटिंग भी बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। इसमें आपको एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा कुछ प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करके कमीशन कमा सकते है।

आपको एक यूनिक एफिलिएट लिंक दी जाती है,जिसे आप आपने किसी सोशल मीडिया  प्लेटफार्मस पर शेयर कर सकते है। आपके सोशल मिडिया मे कोई व्यक्ति आपके दिए गये लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है  तो आपको उसकी सेल्लिंग प्राइस का 50%कमीशन मिलता है। इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म से 35से 50हज़ार रूपये कमा सकते है।

7. Call Centre Job 

कॉल सेंटर की सर्विस का इस्तेमाल आपने जरुर किया होगा और कॉल सेंटर के लोगो ने आपकी प्रॉब्लम को भी हल करते है। ऑनलाइन कॉल सेंटर की जॉब ऐसी जॉब होती है जिसमे कॉल सेंटर एजेंट अपने कस्टमर के कॉल का जवाब देते है और उनकी समस्याओं को सुलझाते है।

जिओ या एयरटेल कॉल सेंटर की जॉब एक अच्छी जॉब होती है। जिओ के ग्राहकों को किसी प्रकार की समस्या होती है, तो उनकी सुविधा के लिए एजेंट की जरूरत पड़ती है ऐसे मे आप घर बैठे ऑनलाइन जिओ कॉल सेंटर मे जॉब करके महीने के 10,000 से 15000 रुपये कमा सकते है।

8. Virtual Assistant Job

घर बैठे मोबाइल के माध्यम से आप वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब कर सकते है| वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब मे आपको ऑनलाइन मीटिंग और सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करना पड़ता है। ये काम आप घर बैठे मोबाइल फोन से आराम से कर सकते है। 

वर्चुअल असिस्टेंट को बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज और इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर  रखते हैं। यदि आप सोशल मिडिया अकाउंट और इंटरव्यू को हैंडल कर सकते है तो आप किसी बड़े सेलिब्रिटी के अंडर में वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब कर सकते है। सेलिब्रिटी की ऑनलाइन सोशल मीडियां अकाउंट और ऑनलाइन होने वाले इंटरव्यूज को हैंडल करके आप महीने के 1लाख रूपये तक कमा सकते है।

9. Online Photo Selling Job

घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन फोटो सेलिंग जॉब करके पैसे कमा सकते है। यदि आपको यूनिक और क्रिएटिव तरीके से फोटो खींचना आता है तो उन क्रिएटिव फोटो को आप इन वेबसाइट Adobe Stock, Crestock, Canva, Shutterstock, pixel पर अपलोड करके डॉलर के हिसाब से सेल करके लाखो रूपये कमा सकते है।

10. Fitness Trainer

 घर बैठे मोबाइल से फिटनेस ट्रेनर की जॉब आसानी से करके पैसे कमा सकते है। आज के समय में लोग आपने आपको फिट रखना चाहते है और कुछ लोग अपनी बॉडी की फिटनैस के लिए ऑनलाइन फिटनेस ट्रैनर को हायर करते है।

यदि आपकी बॉडी फिट है तो आप ऑनलाइन कई तरीकों से लोगो फिटनैस ट्रैनिंग दे सकते है। इसके लिए सबसे अच्छा प्लेटफोर्म यूट्यूब है| यूट्यूब मे अपना चैनल बनाकर, डिस्क्रेपशन मे अपना नंबर शेयर करे। लोग कांटेक्ट करके पर्सनली आपको फिटनेस ट्रेनिंग के लिए हायर करे और आप उन्हें मोबाइल से ऑनलाइन फिटनेस ट्रैनिंग देकर पैसे कमा सकते है।

Ghar Baithe Online Job Apply Kaise Kare – FAQ’s

घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन वर्क कैसे करे?

घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन वर्क fiverr.com तथा Linkedin.com, Shine.com, Workindia.com, Indeed.com है।

घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन वर्क करने के लिए किन चीजों आवश्कता होती है?

एक अच्छा स्मार्टफोन , इंटरनेट कनेक्शन, phonpay, googlepay, paypal मे अकाउंट होना चाहिए।

घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन कौन से वर्क कर सकते है?

डाटा एंट्री वर्क, फोटो सेलिंग वर्क, कंटेंट राइटिंग वर्क, ऑनलाइन फोटो सेलिंग जॉब, वर्चुअल असिस्टेंट जॉब, एफिलिएट मार्केटिंग जॉब, ऑनलाइन सर्वे जॉब आदि कर सकते है।

घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन वर्क करने कितना कमा सकते है?

महीने के 50000 से 1 लाख तक कमा सकते है।

क्या कोई ऐसी ऑनलाइन जॉब है,जो घर बैठे हिंदी बोलने पर मिलती हो?

कॉल सेंटर जॉब।



निष्कर्ष

 हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन जॉब कैसे करें, से जुडी जानकारी विस्तारपूर्वक दी है। हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आये तो आपने दोस्तों, रिश्तेदारों को घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके से जुडी जानकारी उन तक जरूर शेयर करे।

Leave a comment