07 नए तरीके – Instagram Par Followers Kaise Badhaye in 2024

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

Instagram Par Followers Kaise Badhaye : दोस्तों क्या आप आपके Instagram Account के Followers बहुत कम है या फिर Followers बढ़ नहीं रहे हैं तो क्या आप आपके Instagram Account या Instagram Page के Followers को बढ़ाना चाहते हो, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं |

दोस्तों अगर आपके Instagram Page पर अच्छे खासे Followers हो जाते हैं तो आप किसी भी Brand का Promotion कर सकते हो और उनसे आपके Followers के अनुसार पैसे चार्ज कर सकते हो, अगर आपको जानना है कि Instagram से पैसे कमाने के कितने तरीके होते हैं तो यहाँ क्लिक करें 👉👉  Click Here

अगर आपके Instagram Followers ज्यादा होते हैं तो आप उनका इस्तेमाल बहुत से कामो के लिए लिए कर सकते हो और Instagram के द्वारा एक अच्छी खासी कमाई बना सकते हो, जैसे आप आपके Instagram Page पर किसी भी प्रोडक्ट की Affiliate Marketing कर सकते हो, आपके कोर्सेज और Ebook सेल कर सकते हो ऐसे ही बहुत से काम आप कर सकते हो अगर आपके Instagram Followers बढ़ जाते हैं तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि Instagram Ke Followers Kaise Badhaye in 2023

Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2024 में

दोस्तों अगर आपका एक Instagram Page हैं और उसपे आप सिर्फ आपके फोटो को पोस्ट करते रहते हो, और सोच रहे हो की आपके Followers बढ़ जायेंगे और आप Instagram से पैसे कमा लोगे लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं होगा, अगर आपको Instagram से पैसे कमाना है तो आपके Active Followers होने चाहिए जो आपकी बात माने आपके शेयर किये हुए प्रोडक्ट्स को खरीद सके |

तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Instagram Followers को बढाने के 7 ऐसे सबसे आसान तरीके बताने वाले हैं जिनसे आप आपके Instagram Followers को बढ़ा सकते हो और वो भी Active Followers.

#1 Sharing Content बनायें 

दोस्तों आप Instagram पर चाहे किसी भी Niche में Content बना रहे हो चाहे आप Reels Create करते हो या फिर किसी भी टॉपिक पर Corousel Posts करते हैं  तो आपको ऐसा Content बनाना चाहिए जिसको लोग ज्यादा पसंद करें कंटेंट को ज्यादा Share करें, और कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा सेव करें क्योंकि अगर आप ऐसा कंटेंट बनाओगे जो किसी को पसंद नहीं आएगा तो कोई आपको क्यों ही फॉलो करेगा |

तो हमेशा Sharable And Save होने वाला Content बनाओ चाहे आप Videos Or Photos पोस्ट करते हो, अगर आपके Viewer को अच्छा लगेगा तो वो आपको फॉलो करेगा |

#2 अपने एक Niche पर Reels & Posts अपलोड करें 

दोस्तों अगर आप Instagram पर कंटेंट बनाने की सोच रहे हैं और सोच रहे है की Instagram Ke Followers Kaise Badhaye तो आपको किसी भी एक Niche पर पेज को बनाना होगा और उसी केटेगरी और Niche से रिलेटेड कंटेंट को पोस्ट करना होगा |

अगर आप एक ही niche में कंटेंट पोस्ट करेंगे तो लोग आपको फॉलो भी करेंगे और अगर आप एक niche से दुसरे niche में चले जायेंगे तो जिन लोगो ने आपको फॉलो किया है वो भी आपको Unfollow कर देंगे |

यह भी पढ़े 👉👉 –  Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 में  

 

#3 ट्रेंडिंग ऑडियो को रील्स में ऐड करें 

आप जब भी कोई सी रील को अपलोड करें तो आपको उसमे ट्रेंडिंग ऑडियो को ऐड करना है | जैसे आप जब रील अपलोड करें तो आपको म्यूजिक के आप्शन में जाके ट्रेंडिंग सांग को रील में एड करना है और उस म्यूजिक के साउंड को पूरा 0 कर देना है और आपके रील के ओरिजिनल साउंड को फुल कर देना है |

इससे आपकी रील उस ट्रेंडिंग ऑडियो के पेज में ऐड हो जाएगी और आपको वहा से काफी व्यूज और Followers मिलेंगे |

 

 

#4 अपने Niche के दुसरे Creator की रील्स और पोस्ट पर कमेंट करें 

दोस्तों जब आप किसी दुसरे क्रेटर से इंटरैक्ट करेंगे तो उनके Followers भी आपको जानने लगेंगे | आपको आपके Niche के Creators को फॉलो करना है और जब भी कुछ पोस्ट करें तो आपको उनकी पोस्ट और रील पर अच्छे अच्छे कमेंट करना है |

इससे उनके Followers आपकी प्रोफाइल पर आयेंगे और अगर आपका कंटेंट उनको पसंद आता है तो वो आपको भी फॉलो कर लेंगे इस तरह से भी आप आपके Followers को बढ़ा सकते हो |

#5 Posts में Hashtags का सही इस्तेमाल करें 

अगर आप Instagram पोस्ट पर सिर्फ Images OR Corousel Posts ही करते हो तो आपको आपकी पोस्ट में Hashtags को ऐड करना है | आपको आपकी पोस्ट के अनुसार hashtags को लगाना है कम से कम 10 Hashtags को तो आपको एड करना ही है |

इससे क्या होगा की जब भी कोई उस Hashtag पर आपकी पोस्ट को देखेगा तो अगर वो इंटरेस्टेड होगा तो आपकी प्रोफाइल पर आएगा और अगर आपकी वीडियोस उसको अच्छी लगेगी तो वो आपको Follow भी करेगा |

 

यह भी पढ़े 👉👉 –  YouTube से पैसे कमाने के 8 सबसे आसान तरीके

 

#6 Trending Topics पर Content बनायें 

दोस्तों आप चाहे किसी भी Niche में कंटेंट बनाते हो, आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी नजर रखनी चाहिए ट्रेंडिंग टॉपिक पर भी आपको कंटेंट को बनाना चाहिए पर एक बात आपको हमेशा याद रखनी है कि जब भी आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियोस या पोस्ट लिखे तो वो आपके Niche से रिलेटेड ही होना चाहिए अगर आप अलग अलग Niche के ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियोस बनाते हैं तो लोग आपको Unfollow भी कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने जिस कंटेंट के लिए आपको फॉलो किया है वो कंटेंट आप नहीं बनोगे तो Unfollow तो करेंगे ही |

तो आपको आपके Niche से रिलेटेड जो भी ट्रेंडिंग टॉपिक आये उसपे वीडियोस बनानी है और इमेजेज पोस्ट करनी है, क्योंकि टॉपिक ट्रेंडिंग रहेंगे तो आपका कंटेंट वायरल भी होगा और आपको Followers भी मिलेंगे |

 

#7 Page की Insights को Analyze करें 

दोस्तों अगर आप एक Creator हो तो आपको सबसे पहले तो आपके Instagram Account को Professional Account में कन्वर्ट करना होगा उसके बाद आपको अकाउंट में बहुत से आप्शन देखने को मिलेंगे तो आपको उसमे एक Insights का आप्शन देखने को मिलेगा जिससे आप आपके कंटेंट को Analyze कर सकते हो कि आपके कंटेंट को किस टाइप की ऑडियंस देख रही है किस टाइप के कंटेंट से आपको ज्यादा से ज्यादा Followers Gain हो रहे हैं |

जिस भी टाइप के कंटेंट से आपको ज्यादा से ज्यादा Followers मिल रहे हैं आप अगर उस टाइप के कंटेंट को ही ज्यादा Create करोगे तो आपको और ज्यादा Followers मिल सकते हैं और आप आपके Instagram Ke Followers Increase कर सकते हो |

 

निष्कर्ष – Instagram Par Followers kaise Badhaye

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 7 सबसे आसान और सबसे महत्वपूर्ण तरीके बताएं हैं Instagram के Followers को Increase करने के, अगर आपने गूगल [पर सर्च किया हो कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye और आपको हमारा यह आर्टिकल मिला होगा |

तो आपको सब कुछ पता चल गया होगा कि आप किन किन तरीको से आपके Instagram Page के Followers को Increase कर सकते हो, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और आपने इन तरीको को फॉलो किया हो या करोगे तो आपको कैसे रिस्पांस मिला हमें कमेंट करके जरूर बताएं |

और अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम है किसी भी टॉपिक से रिलेटेड तो हमें कमेंट में जरूर बताएं हम उस प्रॉब्लम का समाधान आपको उपलब्ध करने की पूरी कोशिश करेंगे |

FAQs

1 thought on “07 नए तरीके – Instagram Par Followers Kaise Badhaye in 2024”

Leave a comment