(08 आसान तरीके) Instagram से पैसे कैसे कमाए 2024 में | हर महीने ₹1 लाख

Instagram Se Paise Kaise Kamaye : क्या आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हो और इसमें भी क्या Instagram का इस्तेमाल कभी किया है Instagram का इस्तेमाल आपने कभी किया है तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि Instgram से पैसे कैसे कमाए?

आजकल हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन उपलब्ध है इसका बहुत से लोग सही से इस्तेमाल कर रहे हैं और बहुत से लोग इसका सही इस्तेमाल नहीं कर रहे कुछ लोगो को करना तो होता है पर उनके पास पूरी और सही इनफार्मेशन नहीं होती है |

आज बात करते हैं Instagram की Instagram एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर आप सभी फोटो, वीडियोस को शेयर कर सकते हो और एक दुसरे से Interact कर सकते हो और सभी लोग यही कर रहे हैं |

पर क्या आपको पता है कि Instagram से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको सिर्फ़ एक मोबाइल फ़ोन और इन्टरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी |

जब instagram Launch हुआ था तो सिर्फ एक फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म था लेकिन अब Instagram ने बहुत से Monetization के तरीको को लेकर आया है जिसे आप Instagram से पैसे कमा सकते हो |

तो चलिए जानते हैं कि आप Instagram से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? आर्टिकल को पूरा पढियेगा आपको बहुत से तरीके हम आज बताएँगे जिससे आप instagram से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं |

(10 आसान तरीके) Instagram से पैसे कैसे कमाए 2024 में

अगर आप सोशल मीडिया से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो अभी के टाइम पर आप Instgarm से आपकी ऑनलाइन अर्निंग की जर्नी शुरू कर सकते हैं, और आप Instagram से हर महीने लाखो रूपए कमाना शुरू कर सकते हैं, Instagram से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनसे आप बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं, और Instagram ने भी यूजर के लिए बहुत से Monetization के तरीके उपलब्ध कराये हुए हैं | तो चलो जानते हैं Instagram से पैसे कैसे कमाए Instagram से पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके नीचे आपको बताये गए हैं |

 

#1 किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट करके 

दोस्तों आपको Instagram पर किसी भी Niche मतलब किसी भी केटेगरी पर एक पेज बनाना है और उसपर रील्स या फिर पोस्ट पब्लिश कर सकते हो और अ=जब आपको थोड़े अच्छे फोल्लोवेर्स हो जाए आपकी रील्स पर इंगेजमेंट लाइक्स, कमेंट और अच्छे व्यूज आने लगे तो आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या फिर सर्विसेज को अपने Instgram पेज पर प्रमोट कर सकते हो |

अगर आपके पेज पर अच्छा Engagement आ रहा है तो कंपनी आप से खुद ही कांटेक्ट कर लेगी नहीं तो आप खुद आपके Niche से रिलेटेड कंपनी के ऑफिसियल Instagram पेज या फिर ईमेल पर कांटेक्ट करके Promotions के लिए Approach कर सकते हो |

और जब आपको कोई सी भी कंपनी प्रमोशन देती है तो वो या तो आपको स्टोरी अपलोड करने को बोलेगी या फिर पोस्ट या फिर रील्स, और फर्स्ट टाइम आप प्रमोशन करो तो आपको Negotiation करना होगा अगर कम में भी प्रमोशन करने को बोले तो आप कर लो क्योंकि बाद में फिर बो कंपनी आपसे उनके और दुसरे सर्विस और प्रोडक्ट्स को प्रमोट करवा सकती है |

#2 Affiliate Marketing के द्वारा 

आप किसी भी Affiliate Program में ज्वाइन हो सकते हो जिससे कि Amazon, Clickbanks, Digistore और इन एफिलिएट प्रोग्राम के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को आप आपके Instagram Page पर प्रमोट कर सकते हो और यूजर जब उस सर्विस या फिर प्रोडक्ट को पर्चेस करेगा तो आपको कमीशन मिल जायेगा |

आप बहुत से Hosting Company के भी एफिलिएट प्रोग्राम्स में जुड़ सकते हो यहाँ पर आपको एक सेल होने पर 50-60% तक का कमीशन भी मिलता है |

#3 Instagram Reels Bonus के द्वारा 

अगर आप Instagram पर रील्स बनाते हो और आपकी रील्स पर थोड़े बहुत एवरेज व्यूज आ रहे हैं तो आप Instagram Reels Bonus से कमा सकते हो अभी कुछ दिनों पहले Instagram ने रील्स बोनस को सभी क्रिएटर्स के लिए बंद कर दिया है पर कुछ दिनों में Instagram Reels Bonus को वापस लेके आने वाला है |

तो अगर आप रील बनाते हो तो आप रील बोनस का फायदा ले सकते हैं इसमें एक क्राइटेरिया सेट होगा आपको मंथली कुछ व्यूज को पूरा करना होगा और आपको मंथली $1000 या फिर $5000 दिए जायेंगे अगर आप व्यूज के क्राइटेरिया को पूरा नहीं करते  तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे इसीलिए Instagram पर अभी से काम करना शुरू कर दो और रील्स बनाओ ताकि जब भी रील्स बोनस चालू हो आप उसका फायदा उठा सको और Instagram से पैसे कमा सको |

#4 Instagram Subscription 

दोस्तों अभी Instagram ने सभी Creators के लिए एक फीचर लेके आया है Instgarm Subscribe का जिसमे कोई भी किसी भी क्रिएटर को जिसके पास यह Subscribe का आप्शन होगा उसे Subscribe करेगा तो हर महीने जो पेसे यूजर देगा वो उस क्रिएटर को जायेगा |

और इसके थ्रू यूजर को Exclusive Content मिलेगा एक स्पेशल बैज मिलेगा और भी बहुत कुछ मिलेगा |

तो अगर आपका Instgram Page है या फिर बनाने वाले हो तो आप को भी यह Subscribe का फीचर मिल सकता है और आप बी Instagram Subscribe से पैसे कमा सकते हो |

#5 Ebooks या Courses Sell करके 

दोस्तों Instgram अभी के सोशल मीडिया कंपनी में सबसे ज्यादा युवा यूजर वाली कंपनी है तो आप कोई सा भी Digital Marketing का कोर्स या फिर कोई सा भी कोर्स या फिर Ebook जिसमे लोगो को इंटरेस्ट हो या फिर जो कोई भी सीखे जैसे पैसे कमाना, इंग्लिश स्पीकिंग इन सभी टॉपिक्स पर Ebook या फिर Courses बना सकते हो |

और आपके Instagram पेज पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो | आपके पास टार्गेटेड ऑडियंस होना चाहिए जिससे की आपका कोर्स ज्यादा बीके इसके लिए आप Instagram Story पर पोल्स कर सकते हो और जिसमे आपकी ऑडियंस का इंटरेस्ट हो उस टाइप के कोर्स और Ebook बनाकर सेल कर सकते हो और Instagram से घर बैठे पैसे कमा सकते हो |

#6 Instagram Account को Sell करके 

आप किसी भी niche पर Instagram Page बनाकर उसपर कंटेंट पोस्ट्स, रील्स पोस्ट करोगे और उस अकाउंट को ग्रो करोगे अच्छे खासे फोल्लोवेर्स उस पेज पर करके उस Instgram Page को सेल कर सकते हो |

आप बहुत से Niche हैं जिनपर पेज को बना सकते हो जैसे Facts, Motivation, technology और कोई भी पेज को आराम से 30-40 हजार में आप से खरीद लेगा | ऐसे ही आप बहुत से पेज बनाकर उसको ग्रो करके उनको सेल कर सकते हो और Instagram से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो |

#7 दुसरो के Instagram Account और Reels को प्रमोट करके

दोस्तों जब आप Instagram पर आपका पेज बनोगे किसी भी Niche या केटेगरी में और आपका पेज अच्छा ग्रो होगा अच्छे व्यूज आ रहे होंगे आपकी रील्स पर और आपके फोलोवर अच्छे खासे बढ़ जायेंगे तो आपको प्रमोशन मिलने लगेंगे |

बहुत से लोगो के अकाउंट ग्रो नहीं होते हैं उनकी वीडियोस पर व्यूज नहीं आते हैं तो वो फिर प्रमोशन करवाते हैं, तो आप ऐसे लोगो के अकाउंट उनकी रील्स का प्रमोशन कर सकते हो और मन माना चार्ज कर सकते हो | और Instagram से पैसे कमा सकते हो |

#8 Instagram Account Manager बनकर

Instagram पर बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बहुत जल्द वायरल हो गए होते हैं और बहुत से लोगो के पास उनके Instagram Account को मैनेज करने का टाइम नही होता है तो ऐसे लोगो और बहुत सी कम्पनीज भी Instagram Manager को ढूंढती है जो उनके Instgram page पर डेली Posts, Corousel Posts एंड Reels Or Story अपलोड कर सके |

तो आप instagram Manager का वर्क कर सकते हो, बस इसके लिए आपको Instagram का अल्गोरिथम और Strategy को सीखना पड़ेगा | फिर आप भी Instgram Account को मैनेज करके हर महीने 5060 हज़ार रूपए कमा सकते हो |

 

Conclusion – Instagram से पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 8 सबसे आसान तरीके बता दिए हैं हमें उम्मीद है कि अप आपका सवाल जो आपने सर्च किया था कि Instagram से पैसे कैसे कमाए का जवाब आपको मिल गया होगा और अब आप भी Instagram का सही इस्तेमाल करके इन तरीको को फॉलो करके Instagram से पैसे कमाना शुरू कर दोगे | अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो और आप हमें ईमेल भी कर सकते हो |

2 thoughts on “(08 आसान तरीके) Instagram से पैसे कैसे कमाए 2024 में | हर महीने ₹1 लाख”

Leave a comment