Youtube Se Paise Kaise Kamaye : अभी के इस डिजिटल वर्ल्ड में अगर आपको कुछ भी प्रॉब्लम आती है कुछ भी पूछना होता है तो आप Google से पूछते हो, और कुछ देखना हो तो YouTube पर देखते हो YouTube वीडियोस के माध्यम से आपको आपके हर सवाल का जवाब मिल जाता है, हर समस्या सोल्व हो जाती है |
पर क्या आप जानते हो लोग YouTube पर Videos क्यों डालते है, उन्हें वीडियोस डालने में क्या मज़ा मिलता है क्योंकि वीडियोस को बनाने में काफी मेहनत लगती है और कोई फ्री में तो अपलोड नहीं करेगा |
दोस्तों जो भी लोग YouTube पर वीडियोस को अपलोड करते हैं उनको YouTube से द्वारा बहुत तरीके से पैसे मिलते हैं | YouTube उनकी वीडियोस को Monetize करता है उनपर एड्स दिखाता है इससे जो क्रिएटर YouTube पर वीडियोस अपलोड करते हैं उनकी कमाई होती है | और YouTube पर एक ही माध्यम नहीं है, पैसे कमाने का यहाँ पर आप बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते हो |
तो चलिए जानते हैं वो कौन से तरीके हैं जिन से आप YouTube से पैसे कैसे कमायें?
YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते हैं
देखिये दोस्तों YouTube एक Video Streaming Platform है और Google के बाद दूसरा सबसे बड़ा Search Engine भी है | YouTube पर आपको एक चैनल बनाना होता है जिसपे आप किसी भी केटेगरी में वीडियोस अपलोड करते हो | और इन वीडियोस को बहुत से लोग YouTube पर देखते हैं |
YouTube से पैसे कमाना का मुख्य स्त्रोत Google Adsense है, इसके लिए एक क्राइटेरिया होता है जिसको एक क्रिएटर को पूरा करना होता है उसके बाद उसका YouTube चैनल Google Adsense के साथ कनेक्ट हो जाता है | और जब कोई उस Creator की Videos को YouTube पर कोई देखता है तो उस वीडियोस पर एड्स दिखाई देते हैं इससे उस क्रिएटर की कमाई होती है |
YouTube से कमाई RPM से होती है RPM का मतलब होता है Revenue Per Thousand Views मतलब आपकी वीडियोस पर 1000 व्यूज पर जितनी कमाई होती है उसको RPM कहते हैं |
YouTube से जो भी कमाई होती है उसको Adsense के द्वारा आप अपने अकाउंट में ले सकते हो, और कमाई का 45% आपको मिलता है और बाकी का बचा हुआ 55% YouTube खुद रख लेता है आप सिर्फ 45% अमाउंट को ही आपके अकाउंट में ले सकते हो |
YouTube से पैसे कैसे कमायें – 5 सबसे आसान तरीके
YouTube से पैसे कैसे कमाएं YouTube से पैसे कमाने के बहुत से स्त्रोत हैं | आप YouTube पर वीडियोस बनाकर कई तरीकों से हर महीने लाखों रूपए कमा सकते हो , जिनके बारे में हम आपको आज इस आर्टिकल में बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं Youtube से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीको के बारे में |
#1 Google Adsense से Monetize करके
Google Adsense गूगल का एक प्रोडक्ट है जब भी आप Youtube पर वीडियोस बनाते हो और YouTube से पैसे कमाने के सोचते हो तो सबसे मुख्य सोर्स YouTube से पैसे कमाने का Google Adsense ही होता है | आपको Youtube से पैसे कमाने के लिए एक क्राइटेरिया को कम्पलीट करना होता है आपको आपके चैनल पर एक साल के अंदर 1,000 Subscribers और 4,000 घंटे का वाच टाइम कम्पलीट करना होता है तब आपको Google Adsense का अप्रूवल मिलता है |
फिर Google Adsense आपके Youtube चैनल से कनेक्ट हो जाता है और आपकी वीडियोस पर एड्स आना शुरू हो जाते हैं और आप YouTube से पैसे कमाना शुरू कर सकते हो |
#2 ब्रांड्स का प्रमोशन करके
दोस्तों आप YouTube पर वीडियोस बनाना शुरू कर सकते हो उसके बाद में अगर आप अच्छी वीडियोस बनाते हो चाहे वो किसी भी केटेगरी में हो आपकी वीडियोस पर व्यूज आने शुरू हो जाते हैं, आपके थोड़े अच्छे सब्सक्राइबर हो जाते हैं, तो आप किसी भी कम्पनी से कांटेक्ट कर सकते हो आपकी केटेगरी से रिलेटेड या फिर कंपनी आपके पास खुद कांटेक्ट करेगी और आपसे उनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का प्रमोशन करवाएगी |
आपको आपकी विडियो के बीच में उस कंपनी के प्रोडक्ट्स के बारे में बता कर प्रमोशन करना होगा और आप उनसे आपका प्रमोशन विडियो बनाने का चार्ज शेयर कर सकते हो और कंपनी कभी कभी एक डेडिकेटेड विडियो भी बनवाती है अब वो आपकी पॉपुलैरिटी पर भी निर्भर करता है कि आपके कितने सब्सक्राइबर हैं कितने एवरेज व्यूज आ रहे हैं उसके हिसाब से कंपनी से आप प्रमोशनल वीडियोस बनाने के मनमाने चार्ज कर सकते हो |
#3 YouTube Shorts के द्वारा
क्या आपका भी यही सवाल है कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye तो आप Youtube पर वीडियोस अपलोड करने के साथ 60 सेकंड की Short Videos को भी अपलोड करके पैसे कमा सकते हो | लॉन्ग वीडियोस के अलग क्राइटेरिया होता है और शोर्ट वीडियोस के लिए अलग क्राइटेरिया होता है लेकिन कमाई आप Google Adsense के जरिया कर सकते हो |
अगर आप शोर्ट वीडियोस के जरिये आपके चैनल को मोनेटाइज करना चाहते हो तो आपको आपके चैनल पर 500 Subscribers कम्पलीट करना होगा, और या तो आप 3000 घंटे का Watch time कम्पलीट कर सकते हो या फिर आप वाच टाइम की जगह पर 10M शोर्ट व्यूज कम्पलीट कर सकते हो | अगर आप यह क्राइटेरिया कम्पलीट कर लेते हो तो आपका चैनल Short के जरिये Monetize हो जायेगा और आप YouTube Short Videos से पैसे कमाना शुरू कर सकते हो |
#4 YouTube Supers के द्वारा
अगर आप YouTube Channel बनाते हो और चैनल पर लाइव स्ट्रीम करते हो तो आपको YouTube Super का आप्शन मिलता है जिससे जो भी आपके फेन और व्यूअर विडियो को वाच कर रहे होंगे वो आपको Super Chat और Super Stickers सेंड कर सकते हैं उनके पैसो से खरीद कर और इसमें उनका मेसेज आपको भेज सकते हैं | और जितने भी रूपए के Super Chat और Super Stickers होंगे उतने पैसे आपको मिल जाते हैं |
#5 YouTube पर अपना प्रोडक्ट सेल करके
दोस्तों आपको आपके Youtube Channel के अंदर Shopping का एक tab मिल जाता है जिसपे आप आपके किसी भी टाइप के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को आप ऑनलाइन बेच सकते हो | और आपको सिर्फ ऑर्डर्स को मैनेज करना होगा बाकी सब YouTube देख लेगा |
YouTube पे प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको उसके क्राइटेरिया को पूरा करना पड़ेगा तभी आप YouTube पर आपके कुछ भी प्रोडक्ट्स को बेच सकते हो |
#6 YouTube Mechandise के द्वारा
आप YouTube से Merchandise के द्वारा कमाई कर सकते हो, आप आपके डिजाईन की Tshirts को सेलेक्ट करके आपकी एक स्टोर सेटअप कर सकते हो जब भी आपकी Merchandise को कोई Subscriber Purchase करेगा तो YouTube कुछ परसेंटेज खुद रख लेगा और बाकी का आपको दे देगा |
#7 YouTube Channel Memberships
दोस्तों जब आप चैनल बना कर उसपे वीडियोस को अपलोड करोगे तो आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे और जब आपके सब्सक्राइबर 30,000 हो जायेंगे तो आपके चैनल पर एक ज्वाइन का बटन देखने को मिलेगा | जिससे आपका कोई भी सब्सक्राइबर आपके चैनल को ज्वाइन कर सकता है आपके Channel का Subscription ले सकता है |
और उसको हर महीने कुछ पैसे देने होंगे जिससे उसको एक Ek Badge मिल जायेगा और वो आपके Premium एंड Exclusive Content की सिर्फ Members के लिए होगा उनको देख पायेगा |
निष्कर्ष – YouTube से पैसे कैसे कमायें
Youtube Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों हमने आपको आज के इस आर्टिकल में बता दिया है कि YouTube से पैसे कैसे कमायें आज हमने आपको YouTube से पैसे कमाने के सबसे आसान 7 तरीके बता दिए हैं जिससे आप YouTube पर वीडियोस बनाकर पैसे कमाना स्टार्ट कर सकते हो | और आपको जो भी तरीका अच्छा लगे उससे पैसे कमा सकते हो |
तो अब उम्मीद है दोस्तों कि आपको समझ आ गया होगा कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye और अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम हो तो हमें कमेंट कर पूछ लीजियेगा |
1 thought on “2024 में Youtube Se Paise Kaise Kamaye – हर महीने ₹50-₹60 हज़ार (8 सबसे आसान तरीके)”